BMW CE 04 Electric Scooter: क्या आपको पता है की जर्मनी की BMW की लग्जरी वाहन कंपनी जो अपने लग्जरी कार को लेकर सबके दिलो पर राज करी आई है अब वह BMW की लग्जरी स्कूटर बाजार में लांच कर दी है BMW पहले से ही लोगो के दिलो पे तहलका मचाती रही है अब वह टू व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश कर मार्केट में सनसनी मचा दी है तो चलिए जानते ही इसे जबरदस्त फीचर और इसकी कीमतों के बारे में।
Read Also: Simple One Electric Scooter: 240Km रेंज के साथ OLA की बैंड बजाने आ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
BMW CE 04 Electric Scooter की डिजाइन
हम आपको बता दे की इस BMW स्कूटर की डिजाइन कभी अट्रैक्टिव और लग्जरी रहने वाली है बात करे इस BMW CB-04 की स्कूटर की लंबाई की तो 2 मीटर से अधिक रहने वाली है है, और इसके साइंस-फाई बाइक के स्टाइल और बॉडी पैनल के ठीक नीचे एक स्टील डबल लूप फ्रेम भी दिया गया है जो इसे ओसम लुक प्रदान करता है।
बात करे इसके फ्लैट बेंच सीट और भारी फ्रंट फेशिया इसे बाजार में अन्य स्कूटर से अलग दिखाती है इसमें LED हेडलाइट, कीलेस एक्सेस और BMW की मोटरराड कनेक्टेड तकनीक की भी सुविधा मिलती है।
BMW CE 04 की बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज
बात करे इसके बैटरी लाइफ की तो BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो बैटरी पैक दिया गया है वह 8.5kWh पवार का है।और इसके साथ इस स्कूटर में जो मोटर दिया गया है वह लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जो 41 bhp की पावर और 60nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
और कहा तक बात की जाए इसके रेंज की तो इसकी रेंज 130km तक की है। और इस बैटरी की चार्जिंग टाइम 4घंटा 20 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी। लेकिन अगर आप 6.9 किलोवाट फास्ट चार्जर से अगर चार्ज करते है तो यह 1 घंटे 40 मिनट में फुल चार ही जाति है BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0-50 किमी प्रति घंटे की तेज स्पीड पकड़ लेती है वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 120Kmph है।
BMW CE 04 Electric Scooter फीचर्स
तो बात करते है इस BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जबकि इसमें तीन तरह के राइड मोड्स दिए गए हैं – इको, रेन और रोड के साथ साथ एलईडी लाइटिंग और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा अपने गैजेत्स्तको चार्ज करने के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जो अपने आप में बड़ी बात है और इसके अलावा इसमें कई ऐसे लग्जरी फीचर्स भी दिए गए है जैसे सेंटर स्टैंड, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भर भर के फीचर्स है।
BMW CE 04 Electric Scooter की कीमत
आप लोग कीमत जानने के लिए उत्सुक होंगे की इसकी कीमत क्या है तो जहा तक इसकी कीमत की बात की जाए तो BMW CE 04 इस प्रीमियम लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरूआती कीमत है। और यह भारत की सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली हैं। अगर आपको इस स्कूटर को खरीदना हो तो ये अभी से बुकिंग होना स्टार्ट हो गई है और इस स्कूटर की डिलीवरी इसी साल के सितम्बर माह में सुरु होने लगेगी।