OLA Electric IPO: हम आपको बता रहे है Ola Electric IPO का अब इंतजार हुआ खत्म ओला कंपनी रिपोर्ट आई सामने भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाला ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त को ही खुलने जा रहा है। जो निवेशकों के लिए 6 अगस्त तक खुला रहेगा और वही बात करे बड़े बड़े निवेशकों की तो यह 1 अगस्त से ही खुल जाएगा लेकिन आपको यह बता दे कि अभी तक ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है?
हम आपको बता दे की रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में OLA Electric IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो जायेगी। हम आपको बता दें कि OLA Electric IPO के जरिए ₹5500 करोड़ रुपये शेयर फ्रेश इश्यू और 95.2 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत ही जारी कर रही है।
आपको बता दे की ड्राफ्ट पेपर के अनुसार मौजूदा शेयर होल्डर्स 95.19 मिलियन की शेयर बेचने वाली हैं। इस कंपनी के जो संस्थापक है भावेश अग्रवाल वही इस 47.30 मिलियन शेयर को बेचेंगे। इसके अलावा जो कंपनी के शुरुआती निवेशक AlphaWave, Alpine, DIG Investment, Matrix है वह 47.89 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे।
29 जुलाई को कंपनी करेगी रोड शो
आपको बता दे की ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रोड शो 29 जुलाई को होने वाला है। 2023 में सितंबर माह के अंतिम राउंड की फंडिंग के दौरान यह कंपनी की वैल्यूएशन 5.4 बिलियन डॉलर की थी और आईपीओ के दौरान इस कंपनी की वैल्यूएशन 4.24 बिलियन डॉलर की अनुमान लगाई गई थी।
ये बैंक भी जुड़े है
ओला इलेक्ट्रिक ने 22/12/2023 को सेबी के पास पेपर दाखिल किया था जिसमे कोटक महिन्द्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, आईसी आईसी आई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन साक्स, बोया सिक्योरिटीज, एसबीआई कैप्स इन्वेस्टमेंट बैंक के तरह इसके साथ काम कर रहे है। सेबी ने OLA Electric IPO को मंजूरी पिछले महीने ही दी थी