Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई निसान की नई 2024 Nissan X-Trail, दमदार पावरट्रेन के साथ….. जानें कीमत और फीचर्स

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

2024 Nissan X-Trail: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Nissan इंडिया ने अपनी जबरदस्त SUV, 2024 Nissan X-Trail  को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में दमदार पावरट्रेन के साथ माइल्ड हाइब्रिड  (MHEV) इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह पहली कार है जिसमें वेरिएबल कमप्रेशन टर्बो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Nissan X-Trail को 3 कलर में पेश किया गया है: Pearl White, Diamond Black and Champagne Silver ये तीन कलर मैं देखने को मिल सकता हैं।

Read Also: 130KM की रेंज और 53kmph की टॉप स्पीड के साथ Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका, सब हो रहे हैं इसके दीवाने

Nissan X-Trail डिजाइन

इसके अलावा आपको यह बता दें कि 2024 Nissan X-Trail के डिजाइन में स्पिलिट हेडलैंप के साथ वी मोशन ग्रिल शामिल किया गया है। इसमें Plastic Cladding के साथ राउंड शेप व्हील आर्क भी दिया गया है। जो इसके डिजाइन को और भी काफी जायदा शानदार बनाता है. 

2024 Nissan X-Trail

Nissan X-Trail फीचर्स

2024 Nissan X-Trail में कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं। इसमें डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ डुअल पैन पेनोरेमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा, 8 इंच की टचस्क्रीन सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

SUV में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसी बहुत सारी बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिल जाता हैं। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी मिल जाता है।

Nissan X-Trail कीमत

इसके अलावा अगर हम Nissan X-Trail की एक्स-शोरूम कीमत कि बात करे तों यह शानदार कार ₹49.92 लाख रुपये तक देखने को मिल सकता है। इसे Diamond Black and Champagne Silver  रंगों में पेश किया जाएगा। यह एसयूवी (SUV) भारतीय बाजार में Toyota Fortuner जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर दें सकती है।

Ducati ने लॉन्च की सिंगल सिलेंडर की सबसे पावरफुल बाइक Hypermotard 698 Mono, जानें इसकी कीमत

Leave a Comment