Hero Cruiser 350 Bike: दोस्तों हीरो की बाइक मजबूत और बढ़िया माइलेज देती हैl आज हम आपको हीरो कंपनी की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी रॉयल लुक है। आपने रॉयल एनफील्ड की हंटर बाइक को तो देखा ही होगा। बताया जा रहा है कि हीरो की यह नई बाइक जिसका नाम Hero Cruiser 350 Bike है, यह हीरो की हंटर बाइक को टक्कर देने वाली है। इसमें एक से एक शानदार फीचर्स और लुक भी काफी कमाल कि है। चलिए जानते हैं कि यह बाइक कब लांच होगी और इसका प्राइस क्या रहने वाला है।
Hero Cruiser 350 Bike Engine Details
हमें जानकारी मिली है कि हीरो की इस नई बाइक का इंजन 350 सीसी का होने वाला है। जैसे कि आप जानते हैं, रॉयल एनफील्ड की बाइक काफी ज्यादा हैवी इंजन की होती है। अब हीरो कंपनी ने Hero Cruiser 350 Bike में 350 सीसी का इंजन दे कर दूसरी बाईक के छक्के ही छुड़ा दिए हैं।
Also Read This –
Hero Cruiser 350 Bike के फीचर्स
पको बता दे की हीरो की इस नई बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और अन्य कई प्रकार के शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Cruiser 350 Bike का प्राइस और लॉन्च डेट
Hero Cruiser 350 Bike के फीचर्स अगर आपको पसंद आ रहे हैं, तो आप भी इस शानदार बाईक को खरीद सकते हैं। लेकिन इस बाइक को खरीदने के लिए अभी आपको 1 साल का इंतजार करना होगा। हमें जानकारी मिली है कि साल 2025 में इस बाइक को लांच किया जाएगा ।
जैसे ही कंपनी के द्वारा लांच डेट के बारे में जानकारी दी जाएगी, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी बता दी जाएगी। इस बाइक में आपको फीचर्स काफी शानदार दिए जा रहे हैं और इंजन भी हैवी है। इसलिए इस बाइक का प्राइस लगभग दो लाख रुपए के आसपास है। Royal Enfield की हंटर बाइक का प्राइस भी यही है। लेकिन इसमें थोड़े फीचर्स आपको ज्यादा मिलने वाले हैं।