Vivo Y18i: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Vivo ने भारतीय बाजार में आज अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y18i लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाता है. जिसका रेजॉल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल है। इसकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 528 निट्स की ब्राइटनेस में मदत करता है. जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vivo Y18i स्मार्टफोन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। तो, कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Also Read This :- Vivo V40 Series Launched: Vivo का नया स्मार्टफोन, 35 हजार से शुरू कीमत और दमदार कैमरा
Vivo Y18i PROCESSOR AND RAM
इसके साथ ही Vivo Y18i स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. जो यूजर्स को एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर का आनंद में मदत करता है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y18i CAMERA SETUP
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18i में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा है. जो f/2.2 दरार के साथ आता है। इसके साथ 0.08 MP का ऑक्सिलरी कैमरा भी दिया गया है. जिसमें f/3.0 दरार शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है. जो f/2.2 दरार के साथ आता है।
Vivo Y18i BATTERY AND CHARGING
इसके अलावा Vivo Y18i में 5,000mAh की बड़ी पॉवरफुल बैटरी दी गई है. जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आता है। यह बैटरी लंबे समय तक चलने वाली है और दिनभर के इस्तेमाल के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकता है।
Vivo Y18i PRICE
इसके साथ ही Vivo Y18i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन Space Black and Gem Green दो शानदार रंग के साथ देखने को मिल जाता है। इसे VIVO की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स से आप आसानी से खरीद सकते है।