Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Vivo Y03t: बजट फोन को सर्टिफिकेशन के बाद जल्द लॉन्च की तैयारी!

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Vivo Y03t: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता चाहते हैं की Vivo जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y03t को लॉन्च कर सकता है। यह जानकारी सर्टिफिकेशन साइट्स पर इस फोन के नजर आने से मिली है। Vivo Y03t को SDPPI और SIRIM सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है. जिससे इसके लॉन्च की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि सर्टिफिकेशंस में फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर सामने आई है।

Vivo Y03t Design

इसके साथ ही Vivo Y03t का डिजाइन Vivo Y03 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही होने की उम्मीद है। इस सीरीज का बेस मॉडल Vivo Y03 पहले ही लॉन्च हो चुका है, और इसके डिज़ाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि Y03t भी स्लिम और एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ आ सकता है। फोन में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Vivo Y03t Camera

इसके आलावा कैमरा डिपार्टमेंट में 13 MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है, जो कि इस सीरीज के अन्य मॉडल्स के कैमरा स्पेसिफिकेशंस से मेल खाता है। साथ में QVGA लेंस का भी सपोर्ट होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Read also: 300MP कैमरा और 200W चार्जर के साथ आ रहा है Samsung Galaxy S26 Ultra, जाने कीमत

Vivo Y03t Processor

इसके साथ ही Vivo Y03t में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो इसे अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाएगा। फोन में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है. जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo Y03t Price and Launch Date

इसके आलावा Vivo Y03t की कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आने के बाद उम्मीद लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। IMEI डेटाबेस में यह फोन पहले ही स्पॉट किया जा चुका है, जिससे यह तय है कि Vivo Y03t लॉन्च के लिए तैयार हो रही है।

Leave a Comment