Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

180MP कैमरा और 5,600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 6 Pro, जानें इस फ़ोन की कीमत?

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Honor Magic 6 Pro: आप सभी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Honor ने भारत में अपना नया Flagship स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है और इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 5,600mAh की पावरफूल बैटरी और काफी शानदार प्रोसेसर शामिल किया गया हैं। फोन की बिक्री 15 अगस्त से Amazon पर शुरू हो जाएगा।

Honor Magic 6 Pro Camera & Display

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED 120Hz curved डिस्प्ले मिल जाता है, जो 120Hz Adaptive Dynamic रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।  इस स्मार्टफोन में 108MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें Honor AI Motion Sensing Capture की सुविधा देखने को मिल जाता है।

Honor Magic 6 Pro

इन्हें भी पढ़ें – मात्र ₹1503 की महीने की EMI प्लेन पर घर लाएं New KTM Duke 200, जानें फीचर्स और कीमत

Honor Magic 6 Pro Processor

हॉनर मैजिक 6 प्रो में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल जाता है, जिसे बेहतर connectivity के लिए Honor C1+ के साथ जोड़ा गया है। Honor Magic 6 Pro में 5,600mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W wireless charging को सपोर्ट करती है। इसमें बेहतर बैटरी बैकअप के लिए हॉनर E1 चिप और कस्टम पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी शामिल है।

Honor Magic 6 Pro Operating System

इसके अलावा Software की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर  Magicos 8.0 पर चलता है। इसके अलावा, Honor Magic 6 Pro को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिली हुई है। Honor Magic 6 Pro अपने बेहतरीन फीचर्स, शानदार डिजाइन और काफी शानदार तकनीक के साथ भारतीय बाजार में एक मजबूत कराने के लिए तैयार है। 

Honor Magic 6 Pro Price

Honor Magic 6 Pro का 12GB+512GB मॉडल 89,999 रुपये में देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Black and EP Green Color ऑप्शन में आता है। इसकी पहली बिक्री 15 अगस्त को Amazon, मेनलाइन स्टोर्स और Honor के ई-स्टोर (E-Stor) पर मिल सकता हैं। खरीददारों के लिए ₹7,500 रुपये प्रति महीने की No-cost EMI का ऑप्शन भी मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़ें –

KIA जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी Kia Syros जो होगा आपके बजट में, जानें इसकी फीचर्स और कीमत

नई इंजन के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू…. जाने इसकी फीचर्स

Leave a Comment