Hypermotard 698 Mono: आज हम बात करेंगे डुकाटी कंपनी की बाइक की यह डुकाटी कंपनी इंडिया में अपनी पहली आधुनिक सिंगल-सिलेंडर बाइक लाया है जो मोटरसाइकिल-हाइपरमोटार्ड 698 मोनो का टीजर जारी कर दिया है। और इस कुपनी ने बताया है की यह बाइक भारतीय मार्केट में इसकी होते में लांच की जाएगी। डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 में एक हाई-स्ट्रंग सुपरक्वाड्रो मोनो का इंजन दिया गया है, जो 77.5hp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Read Also: Mahindra Thar 5 door: शानदार फीचर, दमदार Look के साथ अगस्त में होगी लॉन्च
Hypermotard 698 Mono
इस सुपर बाइक में आपको स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। और इस बाइक में आपको एक्स्ट्रा ऑप्शन के रूप में एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी देखने को मिलता है।
आपको इस हाइपरमोटार्ड 698 बाइक में एक फ्लैट बेंच स्टाइल की सीट और बेकी फ्रंट फेंडर भी दिया गया है। इस डुकाटी में सिंगल-सिलेंडर इंजन होने के बावजूद भी ट्विन एग्जॉस्ट मफलर्स को बरकरार रखता है। इसका वजन लगभग 151 किलोग्राम है।
Hypermotard 698 Mono फीचर्स
बात करे इस बाइक के फिचर्स की तो उस बाइक में आपको हाइपरमोटार्ड 698 में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, 3 पावर मोड्स, 3.5 इंच के LCD डैश, 4 राइडिंग मोड्स और लॉन्च कंट्रोल जैसे बड़े फिचर्स दिए गए है। इसके अलावाइस बाइक में व्हीली कंट्रोल एक एक्स्ट्रा ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया है। और हाइपरमोटर्ड 698 को कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) यूनिट के रूप में भारत में इसे लाया जाएगा। इस वजह से हाइपरमोटर्ड 698 की प्राइस भारत में ज्यादा हो सकती है।
Read Also: Maruti Ertiga 7 Seater Car: 26.11 किलोमीटर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
2 thoughts on “भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएगी Ducati की Hypermotard 698 Mono बाइक, जानें इस बाइक की खासियत”