Motorola Edge 50: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Motorola का कद भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कंपनी किफायती और प्रीमियम दोनों सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना रही है। Edge 50 और Edge 50 Pro की सफलता के बाद अब कंपनी ने अपनी Edge सीरीज के तहत नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Motorola Edge 50 Ultra, लॉन्च करने का सोच रही है।
Motorola Edge 50 Processor
मोटोरोला एज 50 में Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस फोन में octa-core (1×2.5 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) प्रोसेसर और Adreno 644 GPU शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि यह फोन 6.7 इंच के pOLED Endless Edge डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Super HD+ (2712 x 1220 | 1.5K) pixel resolution और 120Hz Refresh Rate सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिससे स्क्रीन की Quality और भी काफी अधिक बेहतरीन होती है।
Motorola Edge 50 Specifications
Motorola Edge 50 8GB RAM और 256GB ROM वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता है। इसमें LPDDR4X ram boost और UFS 2.2 स्टोरेज शामिल किया गया है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस काफी तेजी से काम करती है।
इसके अलावा इस फोन में 5000 mAh कि पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, यह फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।
इन्हें भी पढ़ें – मात्र ₹1503 की महीने की EMI प्लेन पर घर लाएं New KTM Duke 200, जानें फीचर्स और कीमत
Motorola Edge 50 Camera
Motorola Edge 50 में 50MP का रियर मेन कैमरा देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 13MP Ultrawide angle और 10MP Telephoto कैमरा भी शामिल किया गया है। Selfie and video calling के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल किया गया है।
Motorola Edge 50 Price
इसके अलावा Motorola Edge 50 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया हैं, जिसका कीमत ₹27,999 रुपये तक देखने को मिल जाता हैं.
इन्हें भी पढ़ें –
KIA जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी Kia Syros जो होगा आपके बजट में, जानें इसकी फीचर्स और कीमत
नई इंजन के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू…. जाने इसकी फीचर्स