32MP के साथ ओप्पो ने लांच किया Oppo A3x 5G, जानें इस फ़ोन की Best खासियत और कीमत?

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
Desi Video 🥵 Watch Now

Oppo A3x 5G Launched: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Oppo ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A3x 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता है और White, Black and Purple कलर में आता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹13,000हजार रुपये से कम रखी गई है, जिससे यह ₹12,000 से ₹13,000 हजार रुपये के बजट में एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं. 

Oppo A3x 5G प्रोसेसर

इसके अलावा अगर हम Oppo A3x 5G कि प्रोसेसर की बात करें तो इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं, जो कि 8 कोर CPU और ARM Mali-G57 MC2@1072MHz जीपीयू (GPU) के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.67 इंच की HD+ (1604 × 720) Pixel Resolution डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

Oppo A3x 5G

इसके अलावा Oppo A3x 5G का यह फोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। इसमें LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits Ram Type और eMMC 5.1 रोम टाइप स्टोरेज भी देखने को मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़ें – मात्र ₹1503 की महीने की EMI प्लेन पर घर लाएं New KTM Duke 200, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo A3x 5G बैटरी और कैमरा

इसके साथ ही अगर हम Oppo A3x 5G की बैटरी की बात करें तो इसमे आपको 5100mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकता है, जो कि 45W SUPER VOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इस फोन में आपको 32MP का मेन कैमरा और 8MP मेन लेंस, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। फ्रंट कैमरा Video, Photo, Portrait, Night, Pano, Time-lapse, Sticker, और Extra HD मोड के साथ आता है।

Oppo A3x 5G कीमत

इसके अलावा अगर हम Oppo A3x 5G कि कीमत कि बात करें तो यह शानदार स्मार्टफोन ₹12,499 रुपये तक देखने को मिल जाता हैं, इसके साथ ही इसका 4GB+128GB वेरिएंट कि कीमत 13,499 रुपये तक मिल सकता हैं. 

Oppo का यह नया फोन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो ₹12,000 से ₹13,000 हजार रुपये के बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

KIA जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी Kia Syros जो होगा आपके बजट में, जानें इसकी फीचर्स और कीमत

नई इंजन के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू…. जाने इसकी फीचर्स

Leave a Comment