Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition: खरीदें 10 हजार देकर, स्पीड और स्टाइल के साथ मिलेगी 56 kmpl की माइलेज

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition: हम बात कर रहे TVS NTORQ 125 स्क्वाड स्कूटर दमदार और स्टाइलिस्ट स्कूटर है जो युवाओं को देख कर बनाई गई हैं TVS NTORQ 125 अपने लुक और अपने पफारमेंस के चलते बाजार में अपना एक अलग ही पहचान बनाई हुई है यह स्कूटर खास तौर पर मार्वल के हीरो पर एक्सपायर होकर बनाई गई है।

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition की इंजन की बात करे तो इसमें 24.8cc का एक पावरफुल इंजन लगा हुआ है, जो 9.25bhp का पवार देता है और 10.5Nm का टॉर्क प्रदान करता है। और बात करे इसके फीचर्स की तो, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, और फुल डिजिटल कंसोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी सिटिंग बहुत ही आरामदायक दी गई हैं जो लंबी यात्रा करते समय थकान महसूस नही होने देती हैं।

Read Also: Suzuki Avenis Scooter: एक्टिवा से भी ज्यादा फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन, लाॅन्च हुआ सुजुकी का नया स्कूटर

TVS NTORQ 125 Engine and Performance

बात करे इसके इंजन की तो इसमें 24.8cc का एक पावरफुल इंजन लगा हुआ है, जो इसे बहुत दमदार बनाता है ये इंजन 9.25bhp का पवार देता है और 10.5Nm का टॉर्क प्रदान करता है। जिसका परफॉर्मेंस इसे एक दमदार और रोमांचक राइड प्रदान है। इसमें 124.8cc का एक सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 9.25BHP की ताकत और 10.5Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition Mileage

बात करे TVS NTORQ 125 के माइलेज की तो लगभग यह 47-50kmpl माइलेज देता है, बात करे इसके फ्यूल टैंक की तो इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.8 लीटर है, जिसकी वजह से आप एक बार टैंक फुल करने के बाद लंबी दूरी तय लेने का मजा ले सकते है। और इस स्कूटर में एक इकोनामी और पवार मोड भी है जो आपके राइड करते समय बाइक के स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं।

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition


इसकी इकोनामी मोड में आपको बेहतर माइलेज मिलता है और जबकि पवार मोड में यह ज्यादा फास्ट और पावर फूल राइड का अनुभव देता है इस फीचर्स से TVS NTORQ 125 को एक स्टाइलिस्ट बनाता जिसेसे लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

TVS NTORQ 125 Super Squad Edition Price

बात करे इस TVS NTORQ 125 Super Squad Edition की कीमत तो ये ये एक दमदार प्राइज में आता है बात करे इसके दुरुवती कीमत को तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग ₹90,000 से ₹95,000 (एक्स-शोरूम) के बीच तक आती है, जो इसे सस्ती और Budget-friendly स्कूटर साबित करती है।

Leave a Comment