Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Vivo S17: 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ, जानें इसकी कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशंस!

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Vivo S17: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते है की चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo अपनी नई S सीरीज के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। इस सीरीज के मदत से Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि यह अभी साफ़ है कि ये स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे या नहीं। Vivo ने अपनी V लाइन को S सीरीज के रूप में रीब्रांड किया है. और ऐसी संभावना है कि Vivo S17 को चीन के बाहर Vivo V29 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Vivo S17 सीरीज को 31 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo S Series Design

इसके साथ ही वीवो S सीरीज अपने शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है। Vivo के इन फोन्स में कर्व्ड डिस्प्ले, कलर बदलने वाला बैक पैनल, और सेल्फी के लिए सॉफ्ट एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल सकता हैं। ये फोन्स न सिर्फ देखने में बेहतरीन हैं. बल्कि यूजर्स के लिए एक बेहतर आनंद में भी काफी मदत कर सकता हैं।

Vivo S Series Camera

इसके आलावा वीवो S17 और S17t में कैमरा सेटअप काफी दमदार होगा। दोनों फोन्स में OIS सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। वहीं, Vivo S17 Pro में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का टेलीफोटो कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा।

Read also: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को मिला नया OS अपडेट, डिस्प्ले और कैमरा में जबरदस्त सुधार, जानें नई फीचर्स

Vivo S Series Processor and Performance

इसके साथ ही वीवो S17 में Snapdragon 782G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि Vivo S17t में Dimensity 8050 प्रोसेसर होगा। वहीं Vivo S17 Pro में Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इन फोन्स में 55W और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ये सभी स्मार्टफोन्स Android 13 पर आधारित OriginOS 3.1 पर काम करेंगे।

Vivo S Series Battery And Price

वीवो S17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 4,505mAh की बैटरी, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर और NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ये फोन्स 8GB, 12GB और 16GB RAM के साथ आएंगे, जिनमें 128GB से लेकर 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह पिछले साल के मॉडल्स से ज्यादा हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, Vivo S16 की कीमत लगभग 29,175 रुपये थी, जबकि Vivo S16 Pro की कीमत करीब 38,507 रुपये थी। इसलिए उम्मीद है कि Vivo S17 सीरीज की कीमत भी इसी रेंज में होगी।

Leave a Comment