Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

नई इंजन के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू…. जाने इसकी फीचर्स

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Yezdi Adventure: जैसा की आप सभी जानते है की हर रोज कोई न कोई बाइक मार्केट में लांच होता रहता है इसी के साथ भारतीय बाजार में Yezdi की ओर से बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपनी Adventure बाइक को नए इंजन के साथ बाजार में लॉन्‍च कर दिया है।

तो चलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको Yezdi Adventure बाइक के बारे में पूरी जानकारी देते है की आखिर में इस बाइक में आपको कैसा इंजन और फीचर्स देखने को मिलता है और इसकी कीमत कितनी होने वाली है।

Read Also: 8 लाख रुपये से सस्ती ये 5 CNG कारें…. माइलेज में मोटरसाइकल को देती हैं टक्कर, जानें फीचर्स और कीमत

Yezdi Adventure दमदार इंजन और फीचर्स

Yezdi Adventure में नया 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 इंजन दिया गया है, जो 29.6 पीएस की पावर और 29.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन Yezdi और जावा की अन्य बाइक्स की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ अपग्रेड्स भी किए गए हैं। बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है, जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर होता है।

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure कीमत और वेरिएंट्स

Yezdi Adventure की शुरुआती (Ex-showroom) कीमत ₹2.10 लाख रुपये रखी गई है, जो कि टॉर्नेडो ब्लैक रंग के लिए है। इसके अलावा, मेग्नाइट मैरून रंग में 2.13 लाख रुपये, वुल्फ ग्रे में 2.16 लाख रुपये और ग्लेशियर वाइट रंग में 2.20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह नई बाइक न केवल दमदार है, बल्कि अलग-अलग Color Option के साथ भी आती है, जिससे Customer अपनी पसंद के अनुसार Select कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएगी Ducati की Hypermotard 698 Mono बाइक, जानें इस बाइक की खासियत

Ather Energy ने एक ही दिन में रच दिया इतिहास, जानें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और कीमत

Leave a Comment