Bajaj Freedom 125: क्या आपको पता है की बजाज ने यह खुलासा किया है की उसकी Bajaj Freedom बाइक कि अभी तक 6000 से एंड की बुकिंग हो चुकी है। इस बजाज फ्रीडम 125 की बुकिंग 18 जुलाई से ही सुरु हो चुकी थी। अगर आपको भी इस बाइक को बुक करना है तो आप इसे 1000 रुपये का अमाउंट देकर भी बुक कर सकते हैं। इस बजाज फ्रीडम में 125 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो की ये 9.4bhp की पावर और 9.7nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ये Bajaj Freedom 125 CNG बाइक जो भारतीय बाजारों में एक दमदार शुरुआत की है। जो Bajaj ने अपनी पहली CNG बाइक को 5 जुलाई 2024 लांच करने जा रही है जिसकी कीमत लोगो के दिलो को छू जायेगी इसकी कीमत लगभग 95,000 रुपये से सुरुवात होगी है।
Read Also: Bajaj Qute RE6 CNG Car: 40km माइलेज के साथ लांच हुई Bajaj की ₹3 लाख कीमत वाली CNG कार, जानें फीचर्स
Bajaj Freedom 125
क्या आपको पता है की बजाज ऑटो ने यह कहा था कि ये फ्रीडम बाइक को लांच से पहले ही लोगो ने इसमें रुचि दिखाई है। और अभी तक इसकी 6000+ से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है जो 18 जुलाई से ही सुरु हो गई थी। क्या आपको पता है की दोपहिया वाहन के दिग्गजों ने यह कहा था कि भारतीय बाजारों में अभी बाइक आई नहीं है लेकिन अभी तक 30000 से अधिक लोगों ने इस फ्रीडम बाइक पर अपनी रुचि जताई है।
Bajaj Freedom 125 वेरिएंट और कीमत
आप लोग बहुत ही उत्सुक होंगे इस बजाज फ्रीडम बाइक की कीमत जानने के लिए तो आपको बता की ये बाई 3 वेरिएंट में पेस किया गया है और इसकी एंट्री-लेवल ड्रम वेरिएंट की कीमत लगभग 95.000 रुपए दी गई है। और इसकी दूसरी वेरिएंट मिड-वेरिएंट ड्रम एलईडी की कीमत लगभग 1.05 लाख रुपए तक जायेगी। और इसके तीसरे वेरिएंट टॉप ऐंड डिस्क एलईडी की कीमत इससे 5000 रुपए ज्यादा होगी।
Bajaj Freedom 125 इंजन
हम आपको बता दे की इस बजाज फ्रीडम बाइक के इंजन की तो इस फ्रीडम बाइक का इंजन 125सीसी दिया गया है। जिससे 9.4 bHp की पवार आए 9.7an का पीक टॉर्क पैसा करती है और इसकी खास बात यह है की इसमें एमरजेंसी के लिए 2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Bajaj Freedom 125 माइलेज
बात करे इसके माइलेज की को तो यह पेट्रोल से एक लीटर में 64 से 70 किलो मीटर तक जाति है और बात करे इसके CNG की तो यह CNG में यह 102 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। और बात करे पेट्रोल और CNG दोनो की तो ये दोनो को मिला कर यह 330 किलो मीटर तक की रेंज तक जाता है। बात करे इसके टॉप स्पीड की तो यह 110 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार देता है जो अपने आप में एक बड़ी बात है।