Hero Vida V1 EV: दो रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलेगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती कीमत

Hero Vida V1 EV: Hero MotoCorp, जो भारत को बड़ी कंपनी है जिन्होंने ग्रीनर फीचर की तरफ एक कदम उठाया है Hero Vida V1 EV के साथ मिलकर। हम आपको बता दे की यह scooter हीरो का पहला मॉडल है जो EV सेगमेंट में है। बता दे की यह स्कूटर स्टाइलिश से लेकर बहुत सारे अच्छे फ्यूचर के साथ आ रहा है यह स्कूटर उन लोगों के लिए खास है जो प्राकृतिक से प्यार करते है और एनवायरनमेंट का ख्याल रखते हैं इसकी अच्छी बात यह है की यह अच्छी अच्छी प्रफरमेंश, आरामदायक और सस्ती कीमत में उपलब्ध करता है।

Read Also: मार्केट में खौफ दिखाने वाले mahindra suv 700 के पावरफुल फीचर्स

Hero Vida V1 EV डिजाइन

बात करे इसके डिजाइन की तो इस स्कूटर का स्लिक और एयरोदयनामिक शेप है, जिसमे सुंदर फ्रंट एप्रन दिया गया है जो देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगता है जिसमे प्यारी सी LED हैडलाइट लगी हुई है इसके साथ ही आरामदायक स्प्लिट सीट डिजाइन के साथ चलने वाले और बैठने वाले को आराम और कंफर्टेबल होता है। और इंटीग्रेटेड ग्रेब रेल से एक्स्ट्रा सपोर्ट मिलता है।

Hero Vida V1 EV फीचर

हम आपको बता दे की Vida V1 कुछ खास फीचर के साथ आता है जिसमे टच स्क्रीन डिस्प्ले, LED हैडलैट, टेक कंट्रोल ,26 लीटर बूथ स्पेस, नेवीकेसन डिटेल स्मार्टफोन कनेक्टविटी जैसे जबरदस्त फीचर मिलते है जो की अपने आप में बड़ी बात है। स्मार्टफोन केक्टविटी फीचर के जरिए आप म्यूजिक,कॉल, SMS अलर्ट व्हीकल डायग्नोस्टिक एक स्पेशल एप के जरिये आप देख सकते है।

Hero Vida V1 EV

Hero Vida V1 EV परफॉरमेंस

हम आपको परफॉरमेंस के बारे में बताए तो यह स्कूटर आपको दो माडल में देखने को मिलेगा जो V1 Plus और V1 Pro है। इन दोनो में परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो बैटरी से चला है V1 Plus में 3.44kWh बैटरी दी गई है जो लगभग 142 पर किलोमीटर चलती है जबकि V1 Pro में बड़ी शक्तिशाली 3.94kWh बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 165 किलोमीटर चलती है।


आपको बता दे कि यह दोनों मॉडल की स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 3.9kW की पावर देता है जो सिटी ट्रैफिक में और एक्सप्रेसवे पर आराम से चलने के लिए काफी मदद करती है इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलती है।

Hero Vida V1 EV कीमत

Hero Vida V1 EV इस स्कूटर की प्राइस सुनकर आप चौंक जाएंगे यह दमदार स्कूटर V1 Plus की शुरुआती कीमत लगभग ₹1.17 लाख है और इसका दूसरा मॉडल V1 Pro की कीमत लगभग 1.46 के लगभग है। जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

Exit mobile version