KTM RC 390 Bike: दोस्तों केटीएम कंपनी के द्वारा मार्केट में एक से एक बेहतरीन व्हीकल लॉन्च किया जा चुके हैंl अगर आपको केटीएम कंपनी के किसी नई वाईकिल का इंतजार है, जिसका रेट भी सस्ता हो और जिसमें फीचर्स भी काफी जबरदस्त मिले। तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। KTM RC 390 Bike के शानदार पिक्चर देखकर आपका भी होश उड़ जाएंगे।
KTM RC 390 Bike Engine
केटीएम की शानदार बाइक में आपको 373.27cc जबरदस्त इंजन दिया गया है। इस इंजन के द्वारा 42.9 bhp की शक्ति और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इस बाइक का इंजन दमदार है इसीलिए परफॉर्मेंस भी आपको दमदार ही मिलने वाली है।
Also Read This –
KTM RC 390 Bike Speed और Milaga
केटीएम की शानदार बाइक में आपको 180 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से टॉप स्पीड मिलने वाली है।इसके अलावा लगभग 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देखने को मिल सकती हैं। अगर आप ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाह रहे थे तो यह बाइक सच में आपके लिए ही बनी है। बाइक के फीचर जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बार आप ऑफिशल पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
KTM RC 390 Bike Price
KTM RC Bike को मार्केट में अभी लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बाइक को काफी शानदार फीचर्स के साथ बनाया गया है। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं ,तो आपके लिए यह बाइक काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक का प्राइस लगभग ₹300000 के आसपास होने वाला है। बाकी अधिक जानकारी के लिए KTM RC 390 Speed और Milaga के लांच होने का इंतजार करें।