300 kmph की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ने वाली New Kawasaki Ninja H2, फीचर्स देख रह जायेंगे हैरान

New Kawasaki Ninja H2: हम बात कर रहे ऐसी बाइक की जो इंटरनेशन मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुआ है यह बाइक भारतीय युवाओं की कभी पासदीदा बाइक है जो युवाओं के दिलो पे अपना एक अलग ही ब्रांड वैल्यू बनाए हुआ है। यह बाइक की अपने आकर्षक डिज़ाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जानी मानी बाइक है। यह एक राइडर बाइक है। हम बात कर रहे Kawasaki Ninja H2r की इस बाइक का भारतीय मार्केट में नया मॉडल लांच हो गया है। तो चलिए जानते है इस बाइक की खासियत और क्या है नया इसमें।

Read Also: 200Km की रेंज के साथ नई Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लांच, जानें फीचर्स और कीमत….

New Kawasaki Ninja H2 डिज़ाइन

बात करे इस Kawasaki Ninja H2 की डिजाईन की तो यह एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है जिसके कारण यह स्पीड पे इसे स्थिर बनाए रखती है। और इस बाइक का फ्रेम हल्का और मजबूत है जो इसे टॉप स्पीड पर भी स्थिर रखता है। और इसकी LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिया गया है जो रात के समय बेहतर लुक देता हैं।

New Kawasaki Ninja H2

New Kawasaki Ninja H2 इंजन

बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में आपको एक बहुत ही शक्तिशाली 998cc का सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिससे यह इंजन लगभग 200 हॉर्सपावर की शक्ति को उत्पन्न करता है और बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो इस बाइक की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा से 350 किलोमीटर घंटा तक जाति है। जो इसे बहुत ही फास्ट सुपर बाइक बनाती है।

New Kawasaki Ninja H2 फीचर्स

बात करे इस बाइक के फिचर्स की तो इस बाइक में आपको ढेरो लग्जरी फिचर्स देखने को मिलते है जैस एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जो बाइक को टॉप स्पीड पर सुरक्षित ब्रेकिंग देता है। और इसमें अपने स्मार्ट फोन को भी कॉनेंक्ट कर पाते है और अलग अलग महत्वपूर्ण जानकारी को भी प्राप्त कर पाते हैं। इस बाइक में आपको क्विकशिफ्टर फीचर दिया गया है जिससे आप बिना क्लच उपयोग किए आप गियर को बदल पाते है।

New Kawasaki Ninja H2 कीमत

बात करे इस पावरफुल बाइक की कीमत की तो यह भारतीय बाजार में लगभग ₹34,99,000 रुपए एक्स-शोरूम प्राइज है। यह आपको अलग अलग शहरों में Kawasaki के शोरूम्स पे मिलती है। अगर आप इसे ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो आप इसे Kawasaki के ऑफिशियल वेबसाइट पे कर सकते है।

नई TVS Jupiter CNG इस दिन हो रही है लांच, मिलेगी 102km की लम्बी माइलेज

Leave a Comment

Exit mobile version