Tecno Camon 30S Pro: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Camon 30 सीरीज का नया स्मार्टफोन, Tecno Camon 30S Pro, लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
जिसमें FHD+ Resolution और 1300 निट्स की peak Brightness है। डिस्प्ले का Refresh rate 120Hz के साथ देखने को मिल जाता है, जिससे यूजर्स को Smooth visual experience मिलेगा। फोन के डिस्प्ले पर पतले Bezels हैं और यह Aquatouch Technology से लैस है, जिससे इसे गीले हाथों से भी काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tecno Camon 30S Pro Specifications
Tecno Camon 30S Pro में रियर साइड पर circular camera module है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जो Sony IMX896 1/1.56 सेंसर से लैस है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर भी है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में तीसरा कैमरा भी है, लेकिन उसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। selfie के लिए फोन में 50 Megapixel का फ्रंट कैमरा है।
Tecno Camon 30S Pro Processor
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G100 चिपसेट है, जो 6nm प्रोसेसिंग के साथ आता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, जिसे 8GB तक virtual रैम से बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो, इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग फीचर के साथ आती है। इसके अलावा, फोन में IR Blaster सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़ें – मात्र ₹1503 की महीने की EMI प्लेन पर घर लाएं New KTM Duke 200, जानें फीचर्स और कीमत
Tecno Camon 30S Pro Price
Tecno ने अभी तक Tecno Camon 30S Pro की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में देखने को मिल सकता हैं. Grey, Pearl Gold, और Shim Silver Green। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत और कब तक होगा लंच इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Tecno Camon 30S Pro अपने शानदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा, और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एक आकर्षक स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें –
KIA जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती गाड़ी Kia Syros जो होगा आपके बजट में, जानें इसकी फीचर्स और कीमत
नई इंजन के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू…. जाने इसकी फीचर्स