TVS X Electric Scooter: आज हम बात करने वाले है TVS मोटर कंपनी की जो भारत की बहुत बड़ी बाइक कंपनी है। कंपनी की बाइक जो हमेशा नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आती है। इस कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में एंटर बनाने की ठान ली है है बात कर रहे इसी कंपनी की TVS X स्कूटर के बारे में इस स्कूटर में आपको ढेरों एडवांस फिचर्स देखने को मिलेंगे तो आइए जाने इस बाइक के डिजाईन और फिचर्स के बारे में।
Read Also: Hero Splendor New Model,लांच हुआ: गजब की लुक और शानदार फीचर है
TVS X Electric Scooter Design
बात करे इस बाइक के डिजाईन के बारे में तो TVS X की डिजाईन सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला है जो इस स्कूटर को दूसरे स्कूटर को दूसरे स्कूटर से अलग बनाता है इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन, स्पोर्टी लुक, और एयरोडायनामिक शेप दिया गया है जिससे यह एक स्टाइलिस्ट और मार्डन फील करता है इस बाइक में आपको LED लाइट, जैसे की अनोखे हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलते है।
TVS X Electric Scooter Features
बात करे इस TVS X की फिचर्स की तो आपको इसमें ढेरों एडवांस फिचर्स देखने को मिलते है। इस स्कूटर के आपको एक बड़ा TFT डिस्प्ले देखने को मिलते है जो इस स्कूटर को एक ओसम लुक दिखाते है जो आपको जरूरी इनफार्मेशन देती है। इस स्कूटर को आप अपने स्मार्ट phone से भी कनेक्ट कर पाएंगे जिससे आप नेविगेशन, कॉल, और म्यूजिक आदि को स्कूटर के डिस्प्ले पर देख पाएंगे। इस स्कूटर में आपको और भी फीचर देखने को मिलते हैं जैसे मल्टीप्ल राइडिंग मोड, रिजेनेरटिव ब्रैकिंग, कीयलेस स्टार्ट, और एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम आदि देखने को मिलेंगे।
TVS X Electric Scooter Performance
बात करे इस स्कूटर की परफॉरमेंस के बारे में तो इस स्कूटर में आपको 7kW की पावरफुल मोटर दी गयी है जो 11kW पीक पावर और 40Nm टार्क को जनरेट करती है।बात करे इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो बात इसकी टॉपस्पीड 105 kmph है जो अपने आप में एक बड़ी बात है इस स्कूटर में आपको 4.44kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है जो 140 km की रेंज देती है बात कर इस स्कूटर की चार्जिन टाइम की तो यह लगभग 3 घंटे और 40 मिनट फुल चार्ज हो जाता है।
TVS X Electric Scooter Price
बात करे इस बाइक के कीमत की तो यह TVS X एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत इसके एडवांस्ड फीचर और परफॉरमेंस को ध्यान में देखकर रखी गई है है। बात करे इस स्कूटर की कीमत की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लगभग ₹ 2.50 लाख देखने को मिलती है।
HERO XTREME 160 Finance Plan: 0% डाउन पेमेंट पर आज ही घर ले जाय हीरो की ये स्पोर्टी बाइक, जानें कीमत